DABRA NEWS: नदी में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत, परिवार में मातम

DABRA NEWS: नदी में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत, परिवार में मातम
X
मप्र के डबरा अनुविभाग के थाना क्षेत्र पिछोर के कस्बे में नदी में नहाने गई दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिवार में मातम का महौल है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

डबरा। मप्र के डबरा अनुविभाग के थाना क्षेत्र पिछोर के कस्बे में नदी में नहाने गई dabra news दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत pichhor river हो गई। परिवार में मातम का dabra news महौल है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

गहरे पानी में चली गई थी दोनों बहनें

जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के डबरा अनुविभाग के पिछोर थाना, पिछोर की pichhor river रहने वाली दो बालिकाएं पास की नदी में नहाने के dabra news लिए गई थी। दोनों बहनें नदी में नहा रही थी कि एक अचानक से गहरे पानी में जाने लगी। बताया जा रहा है कि उसको बचाने के लिए दूसरी बहन भी उसके पीछे गहरे पानी में चली गई। नदी में बारिश के पानी का तेज बहाव और बारिश के कारण पानी की लहरों में दोनों बहनें और गहरे पानी में चली गईं। नदी में दोनों बहनें देखते-देखते आंखों से ओझल हो गई।

परिवार पर टूटा पहाड़

इस घटना से पूरें पिछोर के कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलने के dabra news बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय pichhor river लोगों व गोताखोरों की मदद से दोनों बालिकाओं को नदी से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि दोनों बहनों की मौत का सदमा परिवार झेल नहीं पा रहा है। उक्त परिवार पर यह हादसा एक पहाड़ की तरह टूटकर गिरा है।

Tags

Next Story