70 करोड़ की एमडी ड्रग्स मामले में दो तस्कर गिरफ्तार, दरगाह पर पर्यटकों को पुड़िया बनाकर बेचते थे

70 करोड़ की एमडी ड्रग्स मामले में दो तस्कर गिरफ्तार, दरगाह पर पर्यटकों को पुड़िया बनाकर बेचते थे
X
क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के अजमेर से खुर्शीद आलम और उसके भाई रज्जाक को पकड़ा है। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग्स मामले में क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से खुर्शीद आलम और उसके भाई रज्जाक को पकड़ा है। मामले में अब तक 20 लोग पकड़े जा चुके हैं। आरोपी खुर्शीद आलम अजमेर बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान की आड़ में ड्रग्स बेचता था। इसके खिलाफ दस केस हैं।

दोनों आरोपी है सगे भाई अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में लगभग 20 वर्षों से संलिप्त हैं। जानकारी के मुताबिक ये लोग कई दिनों से राजस्थान में जायरीन, खादिम और फकीर बनकर डेरा डाले हुए थे। क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी 10 किलो से ज्यादा गांजा व 15 -20 किलो चरस इंदौर में खपा चुका है। आरोपी धर्म स्थलों के पास तस्करी करता था। ये तस्करी के रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराता था। दो साल में मप्र व राजस्थान में 50 लाख से ज्यादा की ड्रग्स सप्लाई कर चुका है। वहीं इसके भाई रज्जाक पर 29 आपराधिक केस हैं। इसका राजस्थान के आउटर इलाकों में तगड़ा ड्रग्स नेटवर्क है। ये पर्यटकों को ड्रग्स की सप्लाई उन्हीं के साथ उठ-बैठकर करता था।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से दो दर्जन से भी अधिक प्रकरण दर्ज हैं, कई मामलों में सजा भी काट चुके हैं। अजमेर एवं आसपास के सीमावर्ती जिलों में सप्लाय करने के साथ ही, आरोपी दरगाह पर आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों को एमडी ड्रग्स पुड़िया बनाकर बेचते थे।

Tags

Next Story