UJJAIN NEWS: पानी में डूबने की वजह से दो किशोरों की मौत, परिवार में शोक की लहर

UJJAIN NEWS: पानी में डूबने की वजह से दो किशोरों की मौत, परिवार में शोक की लहर
X
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक दु:खद घटना सामने आई है। यहां स्थित अमृत तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। यह पूरी घटना गुरुवार की है। जहां दो दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गए थे। लेकिन पानी गहरा होने की वजह से 16 साल के किशोरों की मौत हो गई।

उज्जैन :मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक दु:खद घटना सामने आई है। यहां स्थित अमृत तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। यह पूरी घटना गुरुवार की है। जहां दो दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गए थे। लेकिन पानी गहरा होने की वजह से 16 साल के किशोरों की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब से देर शाम शव को बाहर निकला । इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शाव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

गहराई अधिक होने की वजह से हुई मौत

भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि कालियादेह महल गांव में जैथल रोड पंचकोसी मार्ग पर अमृत तालाब बना हुआ है। इसकी गहराई काफी अधिक है। गुरुवार दोपहर गांव के निवासी विजय उम्र 16 वर्ष तथा गोपाल उम्र 16 वर्ष तालाब में नहाने चले गए थे। उसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब किनारे चप्पल, कपड़े व मोबाइल रखे हुए देखे थे। जिनसे उनकी पहचान हुई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले को लेकर मर्ग कायम किया है। बताया जा रहा है कि गांव के समीप से इंदौर गरोठ रोड बन रहा है। जिसके निर्माण के लिए काफी मात्रा में मिट्टी खोदी गई थी। इसी वजह से तालाब काफी अधिक गहरा हो गया था।



Tags

Next Story