SIVNI NEWS; करंट की चपेट में आने से दो आदिवासी युवकों की मौत, शिकारियों ने बिछाए थे जंगल में तार, जांच में जुटी पुलिस

SIVNI NEWS; करंट की चपेट में आने से दो आदिवासी युवकों की मौत, शिकारियों ने बिछाए थे जंगल में तार, जांच में जुटी पुलिस
X
मध्यप्रदेश में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रही। ताजा मामला सिवनी से सामने आया है। जहां करंट की चपेट में आने से दो आदिवासी युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक जंगल मे जलाऊ लकड़ी लेने गए थे।

सिवनी; मध्यप्रदेश में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रही। ताजा मामला सिवनी से सामने आया है। जहां करंट की चपेट में आने से दो आदिवासी युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक जंगल मे जलाऊ लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान जंगल में शिकारियों द्वारा लगाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट की चपेट में आये ग्रामीण

मिली जानकारी के अनुसार दोनों ग्रामीण युवक ऊगली थाने के सनाधर टोला के निवासी थे। वे अक्सर लकड़ी लेने के लिए जंगल जाते थे। इस दौरान बीते दिन भी दोनों युवक लड़की लेने के लिए जंगल पहुंचे,लेकिन इस दौरान शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट की चपेट में आने की वजह से दोनों की मौत हो गई। फ़िलहाल ऊगली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ये घटना ग्राम बधनावर के जंगल की है।

Tags

Next Story