दो ट्रक आमने- सामने भिड़े, टोल टैक्स बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

दो ट्रक आमने- सामने भिड़े, टोल टैक्स बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
X
दोनों ही ट्रकों की नानाखेड़ी पुलिस चौकी के पास भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कैन्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में आज सुबह दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के ड्राइवर चोटिल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

घटना गुना के नानाखेड़ी थाना क्षेत्र में आज सुबह की है। पुलिस के मुताबिक गुना के आरोन निवासी आकिब अपना ट्रक लेकर बिहार की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से हरियाणा का एक ट्रक शहर के अंदर से गुजरा। दोनों ही ट्रकों की नानाखेड़ी पुलिस चौकी के पास भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कैन्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का अनुमान है कि हरियाणा से इंदौर की तरफ जाने वाले ट्रक ड्राइवर ने शायद टोल के पैसे बचाने के लिए शहर के अंदर से निकलना ठीक समझा और थोड़े से लालच की वजह से यह दुर्घटना घट गई।

Tags

Next Story