दो साल के मासूम बेटे और पत्नी की गला रेतकर हत्या, फिर ट्रेन से कटकर एसआई ने दी जान

दो साल के मासूम बेटे और पत्नी की गला रेतकर हत्या, फिर ट्रेन से कटकर एसआई ने दी जान
X
भोपाल। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच (एसबी) में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह बाइक से मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां ट्रेन से कटकर जान दे दी। जीआरपी ने एसआई का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया था।

भोपाल। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच (एसबी) में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह बाइक से मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां ट्रेन से कटकर जान दे दी। जीआरपी ने एसआई का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया था। शासकीय बाइक से एसआई की पहचान हुई और पुलिस घर पहुंची तो पता चला कि घर में दो अन्य लाशें पड़ी हुई है। पुलिस को एसआई के पास से और घर से सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या और हत्या की वारदात से न केवल परिजन बल्कि आसपास के लोग भी हैरान है। दरअसल, एसआई के साले का कहना है कि बहन और बेहनोई किसी भी तरह से परेशान नहीं थे।

एसीपी कोलार सुरेश दामले ने बताया कि मूलत: आगर-मालवा निवासी सुरेश कुमार खांगुड़ा (32) एसआई थे और कोलार रोड की राजवेद कालोनी स्थित मकान नंबर एफ-53 में पत्नी कृष्णा वर्मा (28) और दो साल का बेटे इवान के साथ रह रहे थे। इवान का छह दिन बाद 17 मार्च को दूसरा जन्मदिन है। शुक्रवार-शनिवार की रात मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से सुरेश कुमार का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर जीआरपी ने एक शासकीय बाइक बरामद की। बाइक के नंबर के आधार पर पहचान होने के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जीआरपी कोलार स्थित सुरेश के घर पहुंची तो भीतर से दरवाजा बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान कृष्णा और इवान के शव पड़े मिले। घटनास्थल से मटन काटने वाला एक बका भी मिला है।

फर्श पर पत्नी तो बेड पर मिली बेटे की लाश

कृष्णा वर्मा का शव फर्श पर पड़ा मिला था, जबकि बेटे इवान का शव बेड पर पड़ा था। एफएसएल टीम से घटनास्थल की परीक्षण कराने के बाद तहसीलदार की उपस्थिति में दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी एसआई के परिजन को दे दी गई है। घटना की जानकारी कृष्णा के परिजन को मिल गई थी। वह घटनास्थल पर पहुंच गए थे। तलाशी में सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे हत्याकांड और आत्महत्या के बारे में सुराग मिल सके।

वर्जन

प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि एसआई ने पत्नी और बच्चे की गला काटकर हत्या की है और फिर खुद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।

सुरेश दामले, एसीपी कोलार

Tags

Next Story