Bhopal suicide : भदभदा पुल पर डूबे दो युवक, मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री शर्मा

भोपाल। भदभदा पुल पर दो युवक डूब गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे। पूर्व मंत्री और दक्षिण पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि हमें भदभदा पुल पर दो युवकों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसपर तत्काल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेकर सम्बंधित अधिकारियों से बचाव कार्य के विषय में हमने चर्चा की। हमने प्रशासन को इस विषय में पहले ही अवगत करवाया गया था, कि पुल के दोनों तरफ फेंसिंग का कार्य किया जाए, लेकिन प्रशासन के उदासीने रवैये के चलते यह दुःखद घटना घटित हुई है।
आपको बता दें बीती रात दो युवकों ने कमला नगर और रातीबड़ थाना क्षेत्र में आने वाले भदभदा पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया था। पुलिस ने मौके से एक युवक के खोज निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल एक और की तलाश जारी है। पुलिस ने एक युवक की मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS