UJJIAN NEWS:बाइक सवार दो युवकों स्टॉपर से भिड़े, हादसे में एक की मौके, दूसरा गंभीर घायल

UJJIAN NEWS:बाइक सवार दो युवकों स्टॉपर से भिड़े, हादसे में एक की मौके, दूसरा गंभीर घायल
X
घट्टिया पुलिस ने बताया कि बीती रात थाने के आगे वाहन चैकिंग को लेकर पाइंट लगाया गया और स्टॉपर लगाकर बैरिकेटिंग की गई थी। ताकि दो पहिया और चार पहिया वाहन की जांच की जा सके। इस दौरान चेकिंग से बचने के लिए दो युवक भाग रहे थे।लेकिन जल्द बाजी में उनकी गाड़ी स्टॉपर से टकरा और हादसे में एक युवक की मौत हो गई, तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

उज्जैन: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा हादसों को रुकने के लिए तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे है। तो वही दूसरी तरफ चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहरभर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर बनाई रखी है। इसी कड़ी में बुधवार रात उज्जैन पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिससे बचने के लिए भाग रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए। जिसकी वजह से मौके पर एक युवक की मौत हो गई तो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार फिलहाल जारी है।

स्टापर से टकराने की वजह से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात करीबन 11 बजे घर से निकलकर काम पर जा रहे थे। इस दौरान चेकिंग देख दोनों डर गए और भागने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच पुलिस द्वारा बाइक सवार दोनों युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन युवकों ने पुलिस को देख बाइक की रफ्तार तेज कर दी और स्टापर के बीच से निकलकर भागने लगे इस दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक स्टॉपर से जा टकराए । रफ्तार तेज होने से बाइक कुछ दूर तक घिसटती हुई गई। जिसकी वजह से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनका इलाज जारी है।

चचेरे भाई हुई हादसे का शिकार

इस घटना की जानकारी देते हुए घट्टिया पुलिस ने बताया कि बीती रात थाने के आगे वाहन चैकिंग को लेकर पाइंट लगाया गया और स्टॉपर लगाकर बैरिकेटिंग की गई थी। ताकि दो पहिया और चार पहिया वाहन की जांच की जा सके। इस दौरान चेकिंग से बचने के लिए दो युवक भाग रहे थे।लेकिन जल्द बाजी में उनकी गाड़ी स्टॉपर से टकरा और हादसे में एक युवक की मौत हो गई, तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान नवीन पिता प्रेमचंद्र (14) और घायल राहुल वर्मा (30) निवासी नलखेड़ा के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे। जो नवीन के परिजन वर्तमान में बसंतविहार में चौकीदारी का काम कर रहे है।



Tags

Next Story