दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, माचिस को लेकर हुआ विवाद

दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, माचिस को लेकर हुआ विवाद
X
बुजुर्ग ने कहा- हम लोग बीड़ी सिगरेट नहीं पीते, हमारे पास माचिस नहीं है, युवकों ने पीट-पीटकर मार डाला। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कारोद में बीती रात माचिस को लेकर हुए विवाद में दो गुस्साए युवकों ने लाठी-डंडों से मार-मार कर एक बुजुर्ग की जान ले ली। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम करीब 4 बजे ग्राम करोद में तीन चार लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे गांव के अंकेश और यश यादव ने लालजीराम से सिगरेट पीने माचिस मांगी। इस पर लालजीराम अहिरवार ने यह कहते हुए मना किया कि हम लोग बीड़ी सिगरेट नहीं पीते, हमारे पास माचिस नहीं है। बताया जाता है बस इसी बात पर दोनों युवकों को ताव आ गया और उन्होंने बुजुर्ग के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

मारपीट में बुजुर्ग लालजी राम के सिर में गंभीर चोटें आई, जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां लालजी राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए बजरंगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकेश यादव और यश यादव को गिरफ्तार कर थाने में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story