MORENA NEWS: बांध में नहाने गए दो युवक की डूबने से मौत, SDRF ने शवों को निकाला बाहर, परिवार में शोक की लहर

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पानी में नहाने गए तीन में से दो युवक की डूबने की वजह से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। जब सोनू जाटव और मनीष जाटव अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कलींदे का पुरा बांध में गए थे। इस दौरान एक युवक को डूबते देख मनीष जाटव उसे बचाने के लिए बांध में उतरा लेकिन पानी गहरा होने की वजह से मनीष सहित अन्य युवक डूब गए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
SDRF ने शवों को निकाला बाहर
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SDRF और पुलिस की टीम पहुंची और मृतकों को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन शव नहीं मिले, शाम होने की वजह रेस्क्यू बंद कर दिया गया। जिसके बाद शनिवार सुबह दोबारा एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी शुरू की। जिसके बाद दोनों युवकों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की खबर से परिवार में शोक की लहर है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पानी में डूबने की वजह से दो युवक की मौत
बता दें कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की है जब सोनू जाटव निवासी बानमोर और उसके रिश्तेदार मनीष जाटव निवासी सिंग्नल बस्ती मुरैना तीन अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कलींदे के पुरा बांध पर गए थे। ये लोग नहा रहे थे, तभी वहां एक युवक जो पहले से बांध में नहा रहा था, वह डूबता दिखा तो मनीष जाटव व उसका एक साथी उसको बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए, उस युवक के साथ मनीष भी गहरे पानी में डूब गया। मनीष का साथी किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। यह घटना बानमोर से 4 किलोमीटर दूर कलींदे का पुरा बांध की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS