UG-PG Admission : अब तक 62 प्रतिशत छात्राओं और 38 प्रतिशत छात्रों ने लिया प्रवेश

भोपाल। प्रदेश के सरकारी और निजी कालेजों के लिए ई - प्रवेश प्रक्रिया जारी है। ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक यूजी, पीजी में कुल करीब 62 प्रतिशत छात्राएं और 38 प्रतिशत छात्रों ने प्रवेश लिया है। उच्च शिक्षा विभाग की यूजी व पीजी की दो चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें कुल 85 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जिसमें 32 हजार छात्र और 53 हजार छात्राएं शामिल हैं। विभाग के अधिकारियों अनुसार छात्राओं के ज्यादा प्रवेश होने के लिए प्रमुख कारण छात्राओं के लिए पंजीयन नि:शुल्क है। साथ ही छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत भी अधिक है। यूजी में पढ़ाई के लिए 44 हजार विद्यार्थियों ने कला संकाय को पसंद किया है। इसमें 27 हजार छात्राएं और 17 हजार छात्रों ने कला संकाय का चयन किया है। इसके बाद विज्ञान में 23 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें 16 हजार छात्राएं व 7 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया है। इस बार तीसरे नंबर पर कामर्स है, जिसमें 15 हजार ने प्रवेश लिया है।
दो चरणों की काउंसलिंग के बाद अब तक एडमिशन को लेकर छात्रों का रुझान घटा
विभाग द्वारा जारी आंकड़े
कुल काॅलेजों की संख्या-1318, इनमें 520 सरकारी, 66 अनुदान प्राप्त और 732 निजी कॉलेज शामिल हैं
यूजी व पीजी की कुल सीटें- 9,54,648
मुख्य राउंड में यूजी व पीजी में प्रवेश- 1.16 लाख
छात्राओं के प्रवेश- 74 हजार
छात्रों के प्रवेश- 42 हजार
यूजी की सीटें - 7,33,416
सीट आवंटन- 1.28 लाख
कुल प्रवेश 85,758
छात्राओं के प्रवेश 53 हजार
छात्रों के प्रवेश 32 हजार
7 जुलाई तक जमा होगी फीस
प्रथम सीएलसी में यूजी के लिए आवंटित कॉलेज के लिए ऑनलाइन फीस 3 से 7 जुलाई तक जमा की जा सकेगी। वहीं इसके लिए अपग्रेडेशन 10 जुलाई को होगा। इसके अलावा पीजी के लिए प्रथम सीएलसी में सीट आवंटन 4 जुलाई को किया गया। आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन फीस जमा 4 से 8 जुलाई तक होगी। वहीं पीजी के अग्रेडेशन 11 जुलाई को होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS