Ujjain Congress : कांग्रेस के वायरल ऑडियो विवाद पर जिला कांग्रेस प्रभारी ने ये बात कह कर दिया विराम

Ujjain Congress : कांग्रेस के वायरल ऑडियो विवाद पर जिला कांग्रेस प्रभारी ने ये बात कह कर दिया विराम
X
कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा वायरल ऑडियो विवाद नाटकीय ढंग से आज अंत हो गया। जब उज्जैन जिला कांग्रेस प्रभारी शोभा ओझा ने मंगलवार शाम को मीडिया के सामने मुखातिब हुई और करीब 17 दिन से चल विवाद को अंत किया।

उज्जैन। कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा वायरल ऑडियो विवाद नाटकीय ढंग से आज अंत हो गया। जब उज्जैन जिला कांग्रेस प्रभारी शोभा ओझा ने मंगलवार शाम को मीडिया के सामने मुखातिब हुई और करीब 17 दिन से चल विवाद को अंत किया। इस वायरल ऑडियो की शिकायत भोपाल में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को की गई थी। इस मामले को उज्जैन जिला कांग्रेस प्रभारी शोभा ओझा ने सिर्फ यह कहकर समाप्त करवा दिया कि बर्खास्त किए गए शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समाज, कांग्रेस नेत्री नूरी खान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से माफी मांग ली है। अब किसी को भी उनसे कोई गिला शिकवा नहीं है, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दी जाएगी। हालाकिं अभी कमलनाथ की और से इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये था पूरा मामला

आपको बता दें कि यह वीडियो कथित तौर पर उज्जैन कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया का बताया गया इसमें वे कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ये धार्मिक नगरी है और यहां कोई मुस्लिम नेता टिकट नहीं ला पाएगा। इशारों में वे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान को लेकर ये बातें कह रहे थे। अब इस ऑडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया के खिलाफ एक्शन लिया था। जिसके बाद अब पुनः उन्हें उज्जैन कांग्रेस शहर का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।

Tags

Next Story