Ujjain Mahakal News : महाकाल की सवारी पर थूकने को लेकर भड़के MLA रामेश्वर शर्मा

Ujjain Mahakal News : उज्जैन में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान हुए हरकतों को लेकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन छतों से थूका गया, कुल्ला किया है, उन छतों को तोड़ा जाए। आखिर ये सावन में उज्जैन को जलाना चाहते है। बाबा महाकाल की सवारी के दौरान इस तरह की घटना बहुत ही निदनीय है।ये अकबर बाबर की सोच रखने वाले लोगों पर सख्त कर्रवाई होना चाहिए। पुलिस प्रशासन से मांग करता हु की नही इनके घर पर बुलडोजर चले।
खबरों के अनुसार उज्जैन में दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान कुछ लोगों ने बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर बवाल मच गया। इस पूरे वाक्या का एक वीडियो भी समाने आया है। बताया जा रहा है कि बाबा महाकाल की सवारी जब टंकी चौराहा से गुजर रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों ने बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकना शुरू कर दिया। सवारी में शामिल लोगों ने जब थूकने वालों से ऐसा करने से मना किया तो वह नही माने। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पुलिस थाने में आसामाजिक तत्वों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज करवाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS