ujjain mahakal yatra bhopal : क्या निःशुल्क यात्रा से माननीयों को होगा फायदा, चुनाव से पहले श्रद्धालुओं को मुक्त में कराए जा रहे दर्शन

ujjain mahakal yatra bhopal : क्या निःशुल्क यात्रा से माननीयों को होगा फायदा, चुनाव से पहले श्रद्धालुओं को मुक्त में कराए जा रहे दर्शन
X
सावन मास के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा भी निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा दक्षिण पश्विम विधानसभा के लोगों को करवा रहें है।

भोपाल। एमपी में इस साल चुनाव होने वाले हैं। चुनावी साल (ujjain mahakal yatra bhopal) में वोटरों को लुभाने के लिए जनप्रतिनिधियों कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहें है। चाहे वो बीजेपी और चाहे कांग्रेस। चुनाव के पहले बहुत कम ही देखा जाता है जब कोई जनप्रतिनिधि के द्वारा अपने क्षेत्र की जनता को निशुल्क यात्रा कराई जाए।

इस समय राजधानी भोपाल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। हालाकि भोपाल के कांग्रेस नेता द्वारा इसके पहले नरेला विधानसभा के लोगों को मथुरा की निशुल्क यात्रा कराई जा चुकी है,लेकिन चुनावी मौसम में एक बार फिर निशुल्क यात्रा माननीयों के द्वारा कराई जा रही है। अब ये देखना है कि आने वाले चुनाव में इस यात्रा का नेताओं को कितना लाभ मिलता है।

कांगेस और बीजेपी नेता करवा रहे यात्रा

सावन मास के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा के तीसरे जत्थे को रवाना कर दिया है तो वही कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा भी निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा दक्षिण पश्विम विधानसभा के लोगों को करवा रहें है।

दो दिन पहले किया था चौथा जत्था रवाना

कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा दक्षिण पश्चिम विधानसभा के हजारों श्रद्धालुओं(परिवारजनों) को श्रावण मास के शुभ अवसर पर निशुल्क बाबा महाकाल दर्शन यात्रा के लिए चौथा जत्था 81 बसों के माध्यम से बाबा महाकाल दर्शन, उज्जैन के लिए रवाना किया था।

मंत्री विश्वास सांरग ने किया रवाना

वही सावन मास के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा के तीसरे जत्थे को आज सुबह रवाना किया। मंत्री सारंग ने बसों को उज्जैन के लिये रवाना किया। आज हजारों श्रद्धालु उज्जैन में बाबा महाकाल के निःशुल्क दर्शन करेंगे ।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 201 बसों को उज्जैन के लिये रवाना किया। मंत्री सारंग भी उज्जैन में श्रद्धालुओं के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। आज 11000 से अधिक श्रद्धालु उज्जैन में बाबा महाकाल के निःशुल्क दर्शन करेंगे। यात्रा के लिये किया घर-घर पंजीयन किया गया था। श्रद्धालुओं के लिये 3 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। मंत्री सारंग की पहल पर हर रविवार को उज्जैन में निःशुल्क दर्शन नरेला विधानसभा के हज़ारों श्रद्धालु कर रहें है।

Tags

Next Story