महाकालेश्वर मंदिर की नई व्यवस्था पर सांसद नाराज, सीएम से शिकायत करने की तैयारी

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में उन श्रद्धालुओं के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गयी थी, जो बिना प्री बुकिंग के मंदिर में दर्शन करने पहुंच जाते हैं। दरअसल उन श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 100 रुपए दान देकर सामान्य लाइन में दर्शन करने की व्यवस्था शुरू की थी। लेकिन अब इस व्यवस्था पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया नाराज नजर आ रहे हैं। फिरोजिया की मानें तो इस तरह के फैसले लेने से पहले किसी भी जनप्रतिनिधियों से बात नही की गई। इस निर्णय को लेकर सीएम से बात करेंगे और फैसले को वापस लिए जाने की मांग भी करेंगे।
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कोरोना महामारी के चलते पिछले कई दिनों से सामान्य दर्शनार्थियों के लिए मंदिर समिति ने प्री बुकिंग के बाद दर्शन की व्यवस्था शुरू की थी, जिसके तहत महाकाल का मंदिर की वेबसाइट, एप्प और टोल फ्री नंबर से बुकिंग कराने के बाद ही दर्शनार्थी दर्शन कर पाते थे, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे श्रद्धालु भी थे, जो बिना जानकारी के मंदिर पहुंच जाते थे और उन्हें प्री बुकिंग के कारण दर्शन लाभ नहीं मिल पाता था। अब ऐसे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि अब ऐसे श्रद्धालु जो महाकाल मंदिर बिना प्री बुकिंग के पहुंचते हैं वे श्रद्धालू मंदिर में दान 100 रुपए शुल्क की रसीद कटवा कर दर्शन कर सकते हैं। इस निर्णय का उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने खुल कर विरोध किया है और इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग भी की है।
दरसल सांसद अनिल फिरोजिया का मानना है कि ऐसे फैसले लेने से पहले जनप्रतिनिधियों से बात नही की गई। इस तरह के फैसलों से आम श्रद्धालुओं पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। इस विषय को लेकर क्राइसेस मैनेजमेंट की मीटिंग में कलेक्टर से बात करेंगे और सीएम को भी इस बात की शिकायत करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS