Ujjain News : महाकाल की नगरी में चोरो का आतंक , रामघाट पर पकड़े गए 4 चोर

Ujjain News : महाकाल की नगरी में चोरो का आतंक , रामघाट पर पकड़े गए 4 चोर
X
चोरों ने महाकाल की नगरी उज्जैन में भी उत्पाद मचा के रखा है । उज्जैन में स्थित रामघाट पर चोरों का आतंक चरम पर है । जहां चोरों के द्वारा मंगलवार को आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले अंजाम दिए गए हैं।

उज्जैन । मध्य प्रदेश में लगातार चोरी,लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जिनमे कमी आती दिख नहीं रही है । अब तो चोरों ने महाकाल की नगरी उज्जैन में भी उत्पाद मचा के रखा है । उज्जैन में स्थित रामघाट पर चोरों का आतंक चरम पर है । जहां चोरों के द्वारा मंगलवार को आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले अंजाम दिए गए हैं।

लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण चार संदिग्ध चोरों को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है । जिनमें से दो तो उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी हैं और दो उज्जैन के ही रहने वाले हैं । इसके बाद पुलिस चोरों से पूछताछ करने में जुटी है ।

कैसे पकड़े गए

उज्जैन पुलिस ने मीडिया को बताया है कि नागपुर निवासी श्याम सुंदर पांडे , 13 लोगों के साथ उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आए थे और रामघाट में आरती द्वार के पास मंगलवार सुबह सामान रखकर स्नान कर रहे थे । इस दौरान वहां ड्यूटी पर हेड कांस्टेबल मोहन परमार था । परमार के द्वारा चोरों को श्याम सुंदर पांडे सहित 13 अन्य लोगों का सामान चुराते हुए देख लिया गया और उन्हें पकड़ लिया ।

28000 और अन्य कीमती सामान चोरी किया

तब तक चोरों के द्वारा पांडे परिवार के 28000 और अन्य कीमती सामान भी चोरी कर लिया गया था । जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर उन्हें लौटा दिया है लेकिन आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि उनके ₹6000 व अन्य सामान नहीं मिल रहे हैं । इसके बाद पुलिस अभी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।

इसे भी पढ़े Gwalior Crime News : रिश्ता हुआ शर्मशार , पति ने चाय के लिए की पत्नी की हत्या

इसके साथ ही दो आरोपी और पकड़े गए हैं । जो की रामघाट में दुकान लगाने वाले शंकर सिंह चौहान के दुकान से कुर्ते का बंडल चोरी कर रहे थे । जिसे शंकर सिंह चौहान ने चोरी करते हुए देख लिया और उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

Tags

Next Story