Ujjain news : महिला ने महाकाल लोक के गार्ड को मारा थप्पड़ , वीडियोंं हुआ वायरल

उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ा मामला सामने आया है । यहां पर देश विदेश विख्यात महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में बने महाकाल लोक में एक महिला के द्वारा गार्ड से बदतमीजी की गई है । इस बदतमीजी का विरोध करने पर महिला के द्वारा गार्ड को थप्पड़ जड़ा गया है । इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है । इसके बाद इस मामले को लेकर महाकाल थाना पुलिस द्वारा आरोपी महिला पर कार्रवाई की गई है ।
हुआ यह की जानकी पांडे नामक एक महिला श्रद्धालु रविवार सुबह महाकाल लोक में दर्शन करने पहुंची थी । लेकिन वहां जाकर वह ड्यूटी में तैनात गार्ड से बदतमीजी करने लगी । जब इस बदतमीजी का विरोध गार्ड और महा मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किया तो महिला के द्वारा बदतमीजी की हदें पार करते हुए गार्ड को जोर से थप्पड़ लगा दिया गया । जिसका वीडियो वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने बना लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । इसके बाद महिला पर महाकाल थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।
इस घटना के बारे में पीड़ित गार्ड अंकित पाठक ने मीडिया को बताया है कि वह रोजाना की तरह सुबह 6:00 बजे उज्जैन स्थित महाकाल लोग में ड्यूटी करने के लिए गया था और ड्यूटी कर रहा था । तभी वहां पर एक महिला आई इसका नाम जानवी पांडे था । उसने गार्ड से बदतमीजी से पूछा कि यहां गाडियां गलत खड़ी की गई है । यह किसने की इसको जल्दी से यहां से हटाओ । जब इसका उत्तर देते हुए गार्ड ने कहा कि वह अभी ही यहां पहुंचा है ।
जल्द ही उसके द्वारा इन गाड़ियों को हटा लिया जाएगा तो इस पर महिला भड़क उठी और उसने बदतमीजी शुरु कर दी । इसका विरोध गार्ड और वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किया तो महिला ने तेश में आकर गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया । इसके बाद वहां मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मचारियों ने महिलाओं को गार्ड के साथ महाकाल लोक थाने भेज दिया । यहां पर पुलिस के द्वारा इस मामले में आगे की कार्यवाही की गई । इसमें पता लगा कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिस कारण उसने यह है कदम उठाया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS