Mahakal Darshan सावन में महाकाल के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, नि:शुल्क मिलेगा मंदिर में प्रवेश, बस साथ रखनी होगी ये खास चीज

Mahakal Darshan सावन में महाकाल के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, नि:शुल्क मिलेगा मंदिर में प्रवेश, बस साथ रखनी होगी ये खास चीज
X
सावन में महाकाल के भक्तों को बड़ा उपहार दिया गया हैं . जिसके तहत अब उज्जैनवासियों निशुल मंदिर में प्रवेशकर महाकाल के दर्शन कर सकेगे । जिसके लिए आज खास तौर पर अवंति द्वार का शुभारंभ किया जाएगा। जहां से भक्त आधार कार्ड दिखाकर भक्त मंदिर में सीधे प्रवेश कर सकेंगे।

उज्जैन : सावन महीना शुरू होने के बाद से महाकाल के दरबार में भक्तों का ताता लगाना शुरू हो गया है। हर दिन लाखों की तादाद में भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। हालांकि सामान्य दिनों की तुलना में मंदिर परिसर में भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी है। जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत आज से उज्जैनवासियों को निशुल मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए आज खास तौर पर अवंति द्वार का शुभारंभ किया गया। जहां से भक्त आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में सीधे प्रवेश कर सकेंगे।

अवन्ति द्वार के माध्यम से भक्तों को मिलेगा प्रवेश

बता दें कि 11 जुलाई यानि की आज प्रातः 10:00 बजे महापौर मुकेश टटवाल के द्वारा अवन्ति द्वार का शुभारंभ किया गया। इस द्वार को खास तौर पर उज्जैनवासियों के लिए खोला गया है। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु महाकाल मंदिर का गेट नंबर 1 के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन मिल सकेंगे। जिससे उन्हें ज्यादा बड़ी लाइनों में भी नहीं लगाना होगा। इसके लिए उज्जैन के श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। सावन के महीने में महाकाल के भक्तों को ये खास सौगात दी गई है।

आधार कार्ड दिखाकर भक्त गेट नंबर 1 या 4 से कर सकेगे प्रवेश

11 जुलाई से शहरवासियों के लिए ये सुविधा शुरु हो जाएगी। उज्जैनवासियों को महाकाल मंदिर में आधार कार्ड दिखाकर गेट नंबर 1 या 4 से प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है। एक बार आधार कार्ड लाने पर भक्त का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा इसके बाद दोबारा दर्शन के लिए आधार कार्ड भी नहीं लाना पड़ेगा।



Tags

Next Story