उज्जैनवासियों को मिलेगी दूसरी वंदे भारत की सौगात, ब्लू व्हाईट की जगह " भगवा रंग " की ट्रेन में श्रद्धालु पहुंचेंगे महाकाल के दरबार

उज्जैनवासियों को मिलेगी दूसरी वंदे भारत की सौगात, ब्लू व्हाईट की जगह  भगवा रंग  की ट्रेन में श्रद्धालु पहुंचेंगे महाकाल के दरबार
X
वंदे भारत को खास तौर पर उज्जैन के लिए चली जाएगी। ताकि महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु को दरबार तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसका संचालन इंदौर से जयपुर के बीच होने की पूरी संभावना है। इस ट्रेन में भी आठ कोच होगी, जिसका रखरखाव जयपुर डिपो द्वारा किया जाएगा।

उज्जैन : मध्यप्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने के बाद से यात्री काफी खुश है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा। जिसकी वजह से वंदे भारत सफर करने के लिए यात्रियों की पहली पसंद बन गई है। वंदे भारत को मिली सफलता को देखते हुए सरकार की तरफ से एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात उज्जैन को मिलने जा रही है। जिसको लेकर रेल प्रसाशन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है।

इन रुट्स पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि वंदे भारत को खास तौर पर उज्जैन के लिए चली जाएगी। ताकि महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु को दरबार तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसका संचालन इंदौर से जयपुर के बीच होने की पूरी संभावना है। इस ट्रेन में भी आठ कोच होगी, जिसका रखरखाव जयपुर डिपो द्वारा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार ट्रेन का मेंटेनेंस जयपुर में होगा, इसलिए स्वाभाविक रूप से यह ट्रेन सुबह जयपुर से चलकर दोपहर में उज्जैन आएगी और कुछ समय रुककर वापस जयपुर की ओर रवाना होगी।

उज्जैन को मिलेगी दूसरे वंदे भारत की सौगात

पहले इस ट्रेन को पश्चिम रेलवे को दिया जानें की बात हो रही थी । अगर ऐसा होता तो यह ट्रेन सुबह इंदौर से चलकर दोपहर तक जयपुर पहुंचती और रात तक वापस उज्जैन आ जाती। यह ट्रेन नागदा-कोटा होकर चलने की संभावना ज्यादा है। जिसकी शुरुआत सितंबर के महा से होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस ट्रेन के शुरू होने में उज्जैन तक सफर कर रहे श्रद्धालुओ को काफी राहत मिलेगी।

ब्लू के बाद भगवा वंदे भारत रंग की होगी शुरुआत

इसके साथ ही ये भी बता दें कि महाकाल की नगरी जानें वाली इस ट्रेन का रंग भगवा होगा। अभी तक अपने ट्रेन का कलर ब्लू देखा होगा लेकिन पहली बार अलग कलर में मध्य प्रदेश में चलेगी। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि इसका उद्घाटन कब होगा और किराया होगा । बता दें कि यह दूसरी बार होगा जब उज्जैन को वंदे भारत की सौगात मिलेगी।

Tags

Next Story