उज्जैन : अनैतिक कृत्य का दबाव बनाने पर युवक ने कर दी हत्या, बिल्डर की हत्या मामले में खुलासा

उज्जैन : अनैतिक कृत्य का दबाव बनाने पर युवक ने कर दी हत्या, बिल्डर की हत्या मामले में खुलासा
X
एक तरह से पुलिस घटनाक्रम को अंधे कत्ल के रूप में देख रही थी, क्योंकि आरोपी हत्या के बाद घर के बाहर ताला लगा कर भाग गया था और आसपास में सीसीटीवी फुटेज ना मिलने के कारण पुलिस के लिए आरोपी की तलाश करना किसी चुनौती से कम नहीं था। पढ़िए पूरी खबर-

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने प्रॉपर्टी बिल्डर की हत्या के मामले में हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक आरोपी पर अनैतिक कृत्य करने का दबाव बना रहा था, जिससे घबरा कर आरोपी युवक ने हत्या कर दी।

उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को C21 मॉल के पीछे एक घर में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। मृतक की पहचान कृष्ण पाल सिंह उर्फ छोटे ठाकुर के रूप में हुई थी। मृतक प्रॉपर्टी का काम करता था। मामले में पुलिस के सामने हत्या का खुलासा करना एक चुनौती बन गया था। एक तरह से पुलिस घटनाक्रम को अंधे कत्ल के रूप में देख रही थी, क्योंकि आरोपी हत्या के बाद घर के बाहर ताला लगा कर भाग गया था और आसपास में सीसीटीवी फुटेज ना मिलने के कारण पुलिस के लिए आरोपी की तलाश करना किसी चुनौती से कम नहीं था।

वहीं प्रॉपर्टी बिल्डर की हत्या के पीछे कई तरह की बातें भी सामने आ रही थी। पुलिस ने मामले में एक दर्जन लोगों को बैठाकर पूछताछ भी की थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। इसी बीच साइबर सेल की टीम को हत्या की रात को छोटे ठाकुर बहादुरगंज निवासी एक युवक के साथ नानाखेड़ा क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बहादुरगंज निवासी युवक की तलाश करना शुरू कर दी थी।

साइबर सेल को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली की संबंधित युवक मंदसौर पहुंचने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर युवक को प्राथमिकी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और पुलिस को पूछताछ में सफलता हाथ लग गई। पूछताछ के दौरान युवक ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। युवक ने बताया कि उसे मृतक को उधार लिया हुआ पैसा लौटाना था। पैसा लौटाने के लिए मृतक कृष्णपाल ने बुलाया था, लेकिन अपने घर ले जाकर चाकू की नोक पर उसके साथ अनैतिक कृत्य करवाने लगा। डर कर युवक ने उसी के चाकू को छीन कर उस पर हमला कर दिया और मौके से भाग निकला। पुलिस ने युवक द्वारा दिए गए बयान के आधार पर हत्या के मामले में गिरफ्तारी लेते हुए मीडिया के सामने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। अब पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर आगे की जानकारी जुटा रही है।

Tags

Next Story