उमा भारती ने शराबबंदी पर सरकार को फिर घेरा: लगातार एक दर्जन ट्वीट कर कही यह बात

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की मुखर नेत्री साध्वी उमा भारती शराबबंदी को लेकर लगातार आक्रामक हैं और अपनी सरकार को ही घेर रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कल कही गई बात के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले तो वे मुझसे सीधे बात करते थे, बाहर बात आने पर जाने क्यों अब अनबोला कर दिया। उमा ने लिखा कि मेरे बड़े भाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे। वे मुझसे मिलते अथवा फोन पर बात करते रहते थे।
लोग शराब पिएंगे नहीं, तो दुकानें खुद बंद हो जाएंगी
मैंने शिवराज से दो साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है। उमा ने लिखा की शिवराज ने परसों कहा है कि लोग शराब पीना बंद कर दें तो मैं शराब की दुकानें बंद कर दूंगा। उमा ने लिखा कि जब लोग शराब पिएंगे ही नहीं, वे वे तो खुद ही बंद हो जाएंगी। उमा ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए तो पुलिए एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। यह तो कानून व्यवस्था का सवाल है।
उमा ने दिए ये सुझाव
उमा ने कहा कि अभी हमें अहातों में शराब परोसने की व्यवस्था तुरंत बंद कर देना चाहिए। स्कूल, अस्पताल, मंदिर एवं अन्य निषिद्ध स्थानों के पास शराब की दुकानें बंद कर देना चाहिए। घर-शराब पहुंचाने की घिनौनी व्यवस्था तुरंत रोक देना चाहिए। जहां महिलाएं या नागरिक विरोध करें, वहां दुकानें न खोली जाएं। आखिर इन्होंने ही हमारी सरकार बनाई है।
इसके बाद चले यह अभियान
उमा भारती ने लिखा है कि इतना कर लेने के बाद जहां वैध एवं उचित स्थान पर शराब दुकानें हों, वहां फोटो के साथ होर्डिंग लगें कि शराब पीने से क्या क्या नुकसान हैं। फिर जागरूकता अभियान चले, जिसमें सभी साधू-संत, सामाजिक संस्थाएं तथा मेरे और शिवराज जी की तरह सभी दलों के नेता शामिल हों। साफ है कि उमा शराबबंदी को लेकर गंभीर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS