Uma Bharti:"कांग्रेस ने खोया अपना हीरा , विपक्ष मोदी से मीलियन वर्ष पीछे " उमा भारती

शिवपुरी। भाजपा की वरिष्ठ नैत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती(Uma Bharti) मध्य प्रदेश की शिवपुरी पहुंची थी ।जहां उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी एकता पर जमकर निशाना साधा है ।भाजपा नेत्री ने(Uma Bharti) प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस(Congress) से भाजपा (bjp)में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा बयान दिया। जिसको लेकर राजनीति गर्मा गई है ।
कांग्रेस सिंधिया का दिल नहीं जीत पाई
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती(Uma Bharti)ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य के रूप में कांग्रेस ने अपना हीरा गवा दिया। जिस हीरे ने हमारी सरकार नहीं बनने दी। जिसने कांग्रेस की सरकार बना दी ।जो कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया और भाजपा की सरकार बनाई ।वह कौन है, वह है ज्योतिरादित्य सिंधिया ।कांग्रेस ने ऐसा हीरा गवा दिया है।
एक तरफ दिग्विजय बोलते हैं की जनता उन्हें वोट नहीं देती। दूसरी तरफ कमलनाथ परिश्रम नहीं कर पाते। कांग्रेस ने स्वयं ही अपने लिए ऐसी स्थिति पैदा करी है ।आज भाजपा के सामने कोई नहीं। कांग्रेस (Congress)ने सिंधिया को प्यार नहीं दिया इसलिए कांग्रेस सिंधिया का दिल नहीं जीत पाई।
विपक्ष मिलियन वर्ष पीछे खड़ा है
प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी एकता पर वार करते हुए उमा भारती ने कहा कि मोदी की तुलना में विपक्ष मिलियन वर्ष पीछे खड़ा है। ममता बनर्जी ,राहुल गांधी ,अखिलेश यादव का नेतृत्व क्या कभी देश स्वीकार कर पाएगा। मोदी की तुलना में मिलियन वर्ष नीचे खड़े हैं यह लोग ।कहां आप आएंगे मोदी के सामने। साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि मध्य प्रदेश में मजबूत भाजपा के सामने कांग्रेस कैसे आ पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS