BHOPAL :MP चुनाव परिणाम को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- BJP की होगी जीत, लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

BHOPAL :MP चुनाव परिणाम को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- BJP की होगी जीत, लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
X

भोपाल ;मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 03 दिसंबर को जारी होने वाले है। ऐसे में अब हर किसी की नजर चुनाव नतीजे में पर टिकी है। तो वही कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे है। इसी कड़ी में चुनाव के परिणाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भर्ती ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस बार भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही भाजपा की वरिष्ठ नेता ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई।

उमा लड़ेगी लोकसभा चुनाव

भाजपा की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से तीन दिन पूर्व गुरुवार को राजधानी में अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने का भरोसा जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा के प्रति मेरी निष्ठा है और प्रधानमंत्री मोदी मेरे नेता हैं। इसके साथ ही उमा ने कहा कि वे मध्य प्रदेश से न तो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी और न ही विधानसभा का चुनाव। आगे खुलकर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी तीसरे राज्य से ही लोक सभा चुनाव लड़ेंगी. विधानसभा चुनाव और किसी राज्य से नहीं लड़ा जा सकता क्योंकि वो लोकल चुनाव होते हैं। अगर किसी अन्य और राज्य से उन्हें मौका दिया जाएगा तो वे वहां से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि इस तरह की इच्छा उमा पूर्व में भी जाहिर कर चुकी हैं।

Tags

Next Story