उमा ने ट्वीट कर अवैध रेत उत्खनन पर जताई हैरानी

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अब अवैध रेत उत्खनन को लेकर मुखर हुई है। उन्होंने अवैध उत्खनन पर हैरानी जताते हुए इस पर रोक लगाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने की बात कही है। उन्होंने इस संबंध में 5 ट्वीट किए ,जिसका समर्थन नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएं।
उमा भारती ने लगातार 5 ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मैं अभी दिल्ली से धौलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुरैना के ग्राम अजनोद में एक कार्यक्रम में आ रही थी। मैंने चंबल के पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में ट्रैक्टर जैसे वाहन देखे। राजस्थान में जैसा युद्ध अभ्यास करते हुए सेनाओं के टैंक चलते हैं ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में मैंने पुल के नीचे रेत में वाहन चलते हुए देखे। पता लगा कि यहां खनन हो रहा है, मुझे लगा कि यह वैध होगा, लेकिन पता लगा कि यह तो घड़ियालों के लिए रिजर्व एरिया है और यह पूरा खनन अवैध है। यह सब बहुत भयानक एवं शासन के लिए चुनौती है जो मैंने देखा है वह किसी भी शासन के होते हुए ऐसा नहीं हो सकता। मैं कल ही सुबह मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर बात करूंगी एवं तुरंत रोक लगाने के लिए कहूंगी क्योंकि ऐसी घटनाओं एवं ऐसे दृश्यों से शासन का अस्तित्व कोई नहीं मानेगा। यह तो निरी अराजकता है इस पर तुरंत कठोरता से रोक लगानी चाहिए।’
नेता प्रतिपक्ष ने किया समर्थन
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने उमा भारती का समर्थन किया है। उन्होंने कहा उनके द्वारा पिछले 18 वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री से बात की जा रही है और विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं। उमा भारती जो कह रही हैं, उसमें सच्चाई है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन जारी है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुए है जिसमें भिंड जिले में पुलिस के अधिकारी, सिपाही, नेताओं सहित कई कद्दावर लोगों के ट्रक चोरी से चल रहे हैं। ये कंपनी द्वारा गोपनीय तरीके से सूची बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं और उनकी वरिष्ठ नेता उमा भारती की बात पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS