Tweet : उमा की नाराजगी, ट्वीट करके शराबबंदी पर कही ये बात

भोपाल। उमा भारती ने हाल ही में ट्वीट कर लोगों को आगे छः बिंदुओं में अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्वीट पर बिंदुओं कहा है कि "1. मेरी माँ स्व.बेटी बाई के नाम पर 'माता बेटी बाई वेलफेयर' के नाम से संस्था बनाई है। जिसका पहला कार्यक्रम दुर्गा हनुमान मंदिर भोपाल में वृक्षारोपण करके प्रारंभ हुआ। वहाँ पर मैंने निम्नलिखित बातें कही" यह कहने के बाद उन्होंने कुछ इस तरह अपने विचार रखे
2. हम इस संस्था के माध्यम से सेवा कार्य करते रहेंगे।
3. मध्यप्रदेश में शराबबंदी के अभियान की यही से शुरुआत की थी इसलिये शिवराज जी का धन्यवाद एवं अभिनंदन किया।
4. आज एक प्रकार से भाजपा का चुनाव अभियान शुरू हो गया तो मध्यप्रदेश की जनता भी यह तय करले की हम भाजपा की ही सरकार बनायेंगे लेकिन गाँधी जी, पंडित दीनदयाल जी एवं मोदी जी के आदर्शों पर चलने के लिए भाजपा को विवश करेंगे।
साथ ही उन्होंने अपने पांचवें बिंदु को दो भागों में लिखा है
5. A) भाजपा की ही सरकार बनेगी। मैं फिर इसके लिए मेहनत करूँगी। लेकिन मैं प्रदेश की माता बहनों एवं सभी से अनुरोध करती हूँ की वोट भाजपा को ही दे लेकिन हर उम्मीदवार से यह वचन ले की सरकारी स्कूल एवं सरकारी अस्पताल में ही अपने परिवार एवं अपना इलाज करायेंगे तथा अपने बच्चों को पढ़ायेंगे ।
5. B) कोई भी भाजपा का नेता, कार्यकर्ता शादी में फ़िज़ूल खर्चा नहीं करेगा । हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की यही गाइडलाइन है । 5 स्टार होटलों में नहीं रुको, कही भी फ़िज़ूल खर्ची मत करो । मोदी जी हमारे आदर्श है, हमारे मसीहा है।
6. भाजपा के सिद्धांत एवं भाजपा का झण्डा अमर रहे । मोदी जी का राज अखंड रहे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS