UMARIYA RAPE NEWS : चाचा बना हैवान , स्कूटी सीखाने का बहाना बनाकर किया नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म

UMARIYA RAPE NEWS : चाचा बना हैवान , स्कूटी सीखाने का बहाना बनाकर किया नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म
X
एक मामला उमरिया से सामने आया है जहां पर हैवान चाचा ने अपनी भतीजी को स्कूटी सीखाने का बहाना बनाकर सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है ।

उमरिया । मध्य प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं । चोरी लूट डकैती हत्या अब आम बात हो चुकी है । लेकिन सबसे ज्यादा जो सोचनीय विषय है वह है प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामले खासकर नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के केस लगातार बढ़ रहे हैं । लेकिन जब किसी अपने द्वारा ही नाबालिग के साथ रेप किया जाता है । तो यह मामला मानवता को शर्मसार करता है।

ऐसा ही एक मामला उमरिया (UMARIYA RAPE NEWS) से सामने आया है जहां पर हैवान चाचा ने अपनी भतीजी को स्कूटी सीखाने का बहाना बनाकर सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है । चाचा के द्वारा किए गए दुष्कर्म के बाद भतीजी अर्धनग्न हालत में शहर की और भागने लगी । इसके बाद जैसे ही वह कॉलोनी में पहुंची । वहां पर लोगों ने उसे तन को ढकने के लिए कपड़ा दिया । इस घटना के बाद आरोपी चाचा फरार हो चुका है और पुलिस के द्वारा रिपोर्ट को दर्ज कर ली गयी है । इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी है ।

प्राप्त सूचना के अनुसार उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में स्कूटी सिखाने के बहाने एक चाचा ने अपनी भतीजी को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना की है । घटना के समय युवती के द्वारा खुद को बचाने के लिए चाचा से पीछा छुड़ाकर अर्ध नग्न अवस्था में शहर की ओर भागा गया । जैसे ही वह शहर पहुंची तो वहां लोगों ने उसके तन को कपड़े से ढका । इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस ने देर रात में आरोपी चाचा के खिलाफ 376 सहित विभिन्न धाराओं के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है । इसके बाद पुलिस आरोपी चाचा की तलाश में जुटी है और हर उसे जगह पर छापेमारी कर रही है जहां वे मिल सकता है ।

Tags

Next Story