बारातियों को लेकर लौट रहा था नशेड़ी ड्राइवर, अनियंत्रित होकर पलटी कार, 3 की मौत, 3 गंभीर

बारातियों को लेकर लौट रहा था नशेड़ी ड्राइवर, अनियंत्रित होकर पलटी कार, 3 की मौत, 3 गंभीर
X
मक्सी रोड पर उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के उरई से आ रही बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराने के बाद पलट गई। जिससे कार के चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जिसमे एक बालक भी शामिल है। वही 3 लोग गम्भीर घायल हो गए।

देवास. मक्सी रोड पर उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के उरई से आ रही बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराने के बाद पलट गई। जिससे कार के चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जिसमे एक बालक भी शामिल है। वही 3 लोग गम्भीर घायल हो गए।

घायलों को देवास के जिला अस्पताल लाया गया। वही 3 लोगों को गभीर हालत के चलते इंदौर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के उरई से बारातियों को लेकर 3 वाहन आ रहे थे। शनिवार रात करीब 9 बजे शाजापुर जिले के मक्सी रोड पर बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने की कोशिश में डिवाइडर से टकराने के बाद खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे के दौरान टोंककला चौकी प्रभारी विजेंद्र सोलंकी, एसआई संजय निगम, प्रधान आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी और राजकुमार पटेल गश्त कर रहे थे। उन्होंने तत्काल कार में फंसे लोगों को निकाला।

दूल्हा खुद अन्य वाहन से घायलों और मृतकों को जिला चिकित्सालय लेकर आया। दुर्घटना में पुष्पेंद्र पिता नरेंद्र 14 वर्ष, सुरेंद्र और चालक की मौत हुई है। वही दुर्घटना में शाकिर पिता इब्राहिम, महेंद्र पिता बाबूलाल और दूल्हे के पिता अमर सिंह पिता बनवारी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते इंदौर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था और तेजगति से वाहन चला रहा था। इसी कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक की भी मौत हो गई है।

Tags

Next Story