18 मीटर जमीन के अंदर बनेगी अंडरग्राउंड मेट्रो टनल, सांस लेने में दिक्कत न हो इसलिए कंप्रेसर के जरिये पहुँचाई जाएगी आक्सीजन

हरिभूमि न्यूज भोपाल। भोज मैट्रो प्रोजेक्ट की पर्पल लाइन के दूसरे भाग सुभाष फाटक से करोंद तक का काम जल्द शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि, इसकी लागत करीब 500 करोड़ रुपए की आएगी। यह राशि वर्तमान में चल रहे काम की राशि की दोगुना है। इस रुट की लंबाई 8.765 किमी की रहेगी। बोगदापुल से करोंद तक मेट्रो की अंडरग्राउंड लाइन के लिए जमीन से 18 मीटर नीचे सुरंग की खुदाई की जाएगी। इसके लिए दो टनल के लिए रास्ता बनाने वाली दो आॅटोमेटिक मशीनों को लगाया जाएगा। फिलहाल जो 6.225 किमी के रुट में एम्स से लेकर सुभाष अंडरब्रिज तक एलीवेटेड वायाडक्ट का काम किया जा रहा है। इस काम को 2021 दिसंबर तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। मप्र सरकार ने पर्पल लाइन के पहले फेज का काम 2022 में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। जिससे 2023 में इस लाइन पर मैट्रों को शुरू किया जा सके।
कंप्रेसर के जरिये पहुँचाई जाएगी आॅक्सीजन: 18 मीटर नीचे आॅक्सीजन का लेवल घट जाता है। इसकी वॉल्यूम 20.9 मिलीग्राम पैर मीटर क्यूब रखने के लिए आर्टिफीसियल कंप्रेसर के जरिये हवा टनल में पहुंचाई जाएगी। वॉल्यूम कम होने से कर्मचारी बेहोश हो सकते हैं।
जीआईएस सिस्टम के सहारे बनाई जाएगी टनल: आॅटोमेटिक टनल बोरिंग मशीन की सहायता ली जाएगी। यह आॅटोमेटिक मशीन जीआईएस सिस्टम के सहारे टनल के लिए रास्ता बनाएगी। जीआईएस सिस्टम लोंगिट्यूड और लैटीट्यूड के सहारे काम करता है। खुदाई से पहले सिस्टम में इसकी जानकारी डाल दी जाती और फिर मशीन अपने आप उस रस्ते चलती रहती है। टनल बोरिंग मशीन बड़े पंखे के सहारे जमीन को खोदते हुए आगे बढ़ती है। औसतन एक दिन में 8.4 मीटर सुरंग खोदी जाएगी।
कई चुनौती कर रही इंतजार: भोपाल के संदर्भ में एम्स से करौंद चौराहे तक करीब बनने वाली मेट्रो लाइन में डीआईजी बंगले से लेकर बोगदापुल तक तो लाइन अंडरग्राउंड जाएगी, इसलिए यहां तो दिक्कत नहीं है, लेकिन शेष लाइन के क्षेत्र में करीब 250 से अधिक अतिक्रमण या निजी भूमि आ रही है, जिसे शासन को अधिगृहण करना है। इसलिए प्रोजेक्ट में यहां भी कई अड़चने आने वाली है। कुछ स्थानों पर एलाइनमेंट देखने जा सकते हैं
यहां बनेंगे स्टेशन: करोंद चौराहा, कृषि उपज मंडी, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भारत टॉकीज, पुल बोगदा, सुभाष नगर अंडरपास के पास।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS