Prisoner's death in rajgarh : विचाराधीन बंदी की हुई मौत, कारणों से नहीं उठा पर्दा

राजगढ़। जिला जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है। मौत के असली कारण साफ नहीं हैं, बताया जा रहा है कि मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारणों से पर्दा उठेगा। कैदी की मौत को लेकर परिजनों ने जेल में हंगामा भी किया है। जेल प्रशासन ने रात साढ़ै नौ बजे कैदी की अस्पताल में मौत होना बताया है।
कैसै हुई मौत
उप जेल अधीक्षक नारायण सिंह राणा ने बताया है कि 60 वर्षीय कैदी दौलतराम दांगी पिता शंकरलाल दांगी की 15 सितंबर को जेल में अचानक पांच बजे के करीब तबीयत खराब हुई थी। कैदी ने कहा था कि उसे बुखार आ रहा है। इसके लिए जेल प्रशासन ने चिकित्सक बुलवाया था। इलाज सही से न हो पाने के कारण कैदी को जेल में प्राथमिक उपचार देकर जेल गार्ड के साथ राजगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इसके बाद करीब नौ बजकर 40 मिनट पर चिकित्सालय से सूचना मिली कि कैदी की आकास्मिक मृत्यु हो गई है। न्यायालय द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही एक पैनल की निगरानी में कैदी का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा। पोस्टमार्टम में जो तथ्य सामने आएंगें उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि प्राथमिक रिपोर्ट में कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इसपर संशय बना हुआ है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारणों से पर्दा उठेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS