HATTA CRIME NEWS; सुनार नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कप, जांच में जुटी पुलिस

HATTA CRIME NEWS; सुनार नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कप, जांच में जुटी पुलिस
X

हटा : मध्यप्रदेश के हरदुआ पंचम गांव में सुनार नदी किनारे आज सुबह अज्ञात शव मिलने की वजह से हड़कप मच गया। नदी के पास शव मिलने की जानकारी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हटा अस्पताल भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई

मामले की जानकारी देते हुए हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि, मामला हटा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ पंचम के पास सुनार नदी के किनारे का है,जहां पर अज्ञात शव की सूचना मिली थी, हालांकि यह शव किसका है,इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है,शव पूरी तरह से छत बिछत हो चुका है और शव में कीड़े पड़ चुके हैं। जिसकी वजह से मृतक की पहचान करने में थोड़ा वक़्त लग जाएगा। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story