केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे भोपाल ,प्रभारी भूपेन्द्र यादव और अश्वनी वैष्णव भी साथ मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे भोपाल ,प्रभारी  भूपेन्द्र यादव और अश्वनी वैष्णव भी साथ मौजूद
X
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत मे होने है । इसकी तैयारी देखने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए है। भोपाल पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्‍वागत क‍िया है ।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत मे होने है । इसकी तैयारी देखने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए है। भोपाल पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्‍वागत क‍िया है । उनके साथ भाजपा के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी भोपाल पहुंच गए है। अमित शाह आज भाजपा कार्यालय में प्रदेश की चुनावी तैयारी पर अलग-अलग टीमों की बैठक लेंगे। बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर पर अब तक की गई चुनावी तैयारी की समीक्षा भी करेंगे। इसमें बूथ स्तर पर तैयारी, वोट प्रतिशत 51 करने के अब तक किए गए प्रयास, बाहरी राज्यों से आए विस्तारकों की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। एक बैठक वे राज्य स्तरीय कोरग्रुप के साथ भी लेंगे। माना जा रहा है कि उनका यह पहला चुनावी दौरा फिलहाल फीडबैक तक सीमित रहेगा।

Tags

Next Story