22 अप्रैल को भोपाल में सबसे पहले सीएपीटी कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानिए पूरा कार्यक्रम

22 अप्रैल को भोपाल में सबसे पहले सीएपीटी कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानिए पूरा कार्यक्रम
X
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार 22 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। गृह मंत्री शाह जम्बूरी मैदान में प्रदेश की वन समितियों का सम्मेलन तथा अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सबसे पहले उनका सीएपीटी के कार्यक्रम में जाने की खबर है।

भोपालl केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार 22 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। गृह मंत्री शाह जम्बूरी मैदान में प्रदेश की वन समितियों का सम्मेलन तथा अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाह के आगमन को लेकर तीन स्थानों लाल परेड मैदान, जम्बूरी और कान्हासैया में हेलीपेड का निर्माण किया जा रहा है। जम्बूरी मैदान में पूर्व में ही दो हेलीपेड बनाए गये हैं। उनकी सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगा दिया गये हैं। वहीं लाल परेड और कान्हा सैया में नये हेलीपेड का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को हबीबगंज स्टेशन और कान्हा सैया में बैठक हुई। जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

यह रहेगा कार्यक्रम

केन्द्रीय गृहमंत्री सबसे पहले अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए कान्हासैया में हेलीपेड का निर्माण किया गया है। यहां एक घंटे रूकने के बाद वो सीधे लाल परेड मैदान पहुंचेंगे। यहां से वो सीएम हाउस पहुंचेंगे। जहां वो लंच करेंगे। इसके बाद जम्बूरी मैदान जाएंगे। यहां पर शाह प्रदेश की वन समितियों के सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में तेंदूपत्ता बोनस वितरण किया जाएगा।

Tags

Next Story