Bhopal News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रवास, सुबह सवा घंटे बदला रहेगा राजधानी का ट्रैफिक

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वीवीआईपी की सुरक्षा और आमजनता की सुविधा को देखते हुए सुबह 9.45 बजे से 11 बजे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।
यात्री बसों का हलालपुर से आगे प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
केंद्रीय गृहमंत्री के होटल ताज से स्टेट हैंगर तक आवागमन के दौरान सुबह 9.45 बजे से 11 बजे तक सभी प्रकार की यात्री बसों का रूट डायवर्ट रहेगा। इंदौर, उज्जैन, राजगढ़ ब्यावरा की तरफ से आने वाली सभी यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड के आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नादरा बस स्टैंड जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधी नगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राईज तिराहा, जेपी नगर होकर बस स्टैंड पहुंचेंगी। रोशनपुरा चौराहे से पालीटेक्निक, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा तथा पालीटेक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, भदभदा रोड, होट ताज तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
इन मार्गों से होगा आवागमन
सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सामान्य दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का रोशनपुरा चौराहे से पालीटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड, लालघाटी तथा स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा भदभदा रोड और ताज होटल की तरफ यातायात का दबाव ज्यादा रहेगा।
नए शहर से पुराने शहर जाने के लिए रोशनपुरा चौराहा से पुलिस कंट्रोल रूम, लिली टाकीज चौराहा, काली मंदिर तलैया, बुधवारा, मोती मस्जिद, रायल मार्केट तथा काली मंदिर से भारत टाकीज और हमीदिया रोड की तरफ आवागमन किया जा सकेगा।
शहर से बाहर जाने वाले भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन चालक प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद, गांधी नगर तिराहा होकर आगे जा सकेंगे। राजाभोज विमानतल की तरफ जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS