केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने की मुख्यमंत्री शिवराज की जमकर तारीफ, कहा- जो कहा था कर के दिखा दिया

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन सतना जिले का दौरा कर आज दिल्ली रवाना हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें खजुराहो एयरपोर्ट में विदाई दी। इससे पहले कल सतना में आयोजित कार्यक्रम में शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में 14 वादे किए थे, मुझे खुशी है कि पूरे 14 वादे उन्होंने पूरे करके दिखा दिए। अमित शाह ने कहा कि यही भाजपा की खूबी है कि जो कहा सो कर के दिखा दिया। शाह ने इस अवसर पर इस साल होने वाले चुनाव में भाजपा के दो तिहाई बहुमत से जीत का दावा भी किया। शाह ने कहा कि आज मन से मुख्यमंत्री चौहान और उनकी सरकार को बधाई देता हूं कि उन्होंने आदिवासी भाई-बहनों की जिंदगी बदलने के लिए ढेर सारे संकल्प लिए हैं।
शाह ने गिनाए मुख्यमंत्री द्वारा किए काम
सतना में कोल महाकुंभ में शामिल हुए शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने गोंड महारानी दुर्गवती की बहादुरी, रानी कमलापति का बलिदान, अमर सेनानी बुद्धू भगत, माधवराम महतो को याद रखने के लिए काम किया है। जनजातियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू किए। किंतु बीच में कांग्रेस की सरकार आई तो सारी योजनाएं बंद कर दी। भला हो, शिवराज जी की सरकार फिर से बनी और उन्होंने फिर से सभी योजनाएं चालू कर दी। उन्होंने कहा कि आज सतना में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है, मुझे लगता है कि इससे मप्र की चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय शुरू होगा।
तीसरे चरण में आधा दर्जन नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
शाह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से केंद्र प्रायोजित योजना में 60:40 रेशियो में सतना तथा तृतीय चरण में राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने जा रही है। उन्होंने जनजातियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार बना दी थी, प्रदेश में कुछ भी नहीं हुआ। जितने भी मेडिकल कॉलेज नए बने, सबसे ज्यादा भाजपा शासन में बने हैं। उन्होंने कहा कि आश्चर्यचकित हूं, पहले मप्र को बीमारू राज्य कहते थे, आज यहां 24 सरकारी और 14 प्राइवेट कॉलेज मिलाकर कुल 38 मेडिकल कॉलेज बने हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को मन से साधुवाद देना चाहता हूं।
अभी मेडिकल कॉलेजों में 2055 सीटे जो बढ़कर 3700 हो जाएगी
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि मप्र ने भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में ढेर सारी उपलब्धि हासिल की हैं। यहां 2,055 सीटें उपलब्ध हैं। राज्य शासन की ओर से छतरपुर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज बनाने का संकल्प शिवराज सरकार ने किया है। इसके साथ दमोह, बुधनी और उज्जैन में भी मेडिकल कॉलेज की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। इसके बाद मप्र में मेडिकल की सीटें बढ़कर 3,700 हो जाएंगी। इसके बाद कोई बच्चा पढ़ने बाहर नहीं जाएगा। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चालू किए गए हैं। यहां सतना में भी अस्पताल बनेगा तो बहुत आधुनिक होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS