केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज छिदवाड़ा में तीन घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज छिदवाड़ा में तीन घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम
X
भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह आज 25 मार्च को छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। वे यहां लगभग तीन घंटे से ज्यादा समय बिताएंगे। इस दौरान उनकी पुलिस ग्राउण्ड में जनसभा होगी, भाजपा दफ्तर में पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगेे। उनके प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेेंगे।

भोपाल। भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह आज 25 मार्च को छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। वे यहां लगभग तीन घंटे से ज्यादा समय बिताएंगे। इस दौरान उनकी पुलिस ग्राउण्ड में जनसभा होगी, भाजपा दफ्तर में पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगेे। उनके प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेेंगे।जानकारी के अनुसार केन्द्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2.10 बजे छिंदवाडा के ग्राम पंचायत आंचलकुंड तहसील हर्रई पहुंचेंगे। तत्पश्चात आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन अर्चन करेंगे। दोपहर 3.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस ग्राउंड पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.25 बजे लालबाग रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाह शाम 5.30 बजे छिंदवाडा से नागपुर रवाना होंगे।

शाह केे दौरे का लाभ मिलेगा: सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के छिदवाड़ा प्रवास पर कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा सभी उन सीटों पर फोकस है,जहां पिछली बार भाजपा को हार मिली थी,इसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है। हम ऐसी सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उनको राजनीतिक रणनीतिकार माना जाता है, उनकी बेहतर प्लानिंग से भाजपा को फायदा होगा। मध्य प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को केवल एक सीट पर हार मिली थी। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ कांग्रेस सांसद चुने गए थे। 28 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी, इस बार बीजेपी का लोकसभा चुनावों से पहले छिंदवाड़ा सीट पर फोकस है, हारी हुई सीटों को इस बार नहीं छोड़ेंगे। कमलनाथ के उस बयान पर तंज कसा जिसमें नाथ ने छिदवाड़ा में बीजेपी और जनता के बीच मुकाबला होने की बात कही थी। सीएम चौहान ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में कमलनाथ बाल बाल बच गए थे। किसी तरह वह अपनी सीट बचा पाए थे।

Tags

Next Story