केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, कहा- राहुल जैसे लोग सेना पर सवाल उठाकर करते हैं उनका अपमान

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, कहा- राहुल जैसे लोग सेना पर सवाल उठाकर करते हैं उनका अपमान
X
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी जैसे लोग सेना पर सवाल उठाकर उनका अपमान करते है

भोपाल। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी जैसे लोग सेना पर सवाल उठाकर उनका अपमान करते है,जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक,बालाकोट स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की और डोकलाम में पड़ोसियों को करारा जवाब दिया।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि जब देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी,तब सेना के जवानों को ना स्नो बूट मिल और न ही स्नो सूट। इतना ही नहीं सेना के जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट और लड़ाकू विमान तक हमारी सेना के पास नहीं थे। लेकिन जैसे ही देश की सत्ता पर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार बैठी मेक इन इंडिया डिफेंस सेक्टर में हुआ। राफेल विमान भी मिले और लड़ाकू विमानों के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट, स्नो बूट्स, स्नो सूट से लेकर सेना को मजबूत करने का काम किया। ।

मोदी सरकार की नीतियों के वजह से दुनिया भर में भारत की देश और देश का मान -सम्मान ताकत बढ़ी हैं पर राहुल गांधी जैसे कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आज भी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।उन्होंने कहा राहुल गांधी 1962 के जमाने में जी रहे हैं। वे भारतीय सेना को बार-बार नीचा दिखाने का काम न करें। क्या कांग्रेस ने ठान लिया है कि भारत की सेना का मनोबल गिराना है? क्या राहुल गांधी को भारत की सेना पर विश्वास नहीं है? बार-बार आपको चीन क्यों भारी लगता है?

एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी जम्मू कश्मीर जाएं, लेकिन एक पर्यटक की तरह जाए,वहां राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है,जिसके एंजेण्डें में देश हित कभी नहीं रहा।

इस पहले अनुराग ठाकुर ने भोपाल पहुंचे ,उनका राजाभोज एयररपोर्ट में आत्मीय स्वागत किया गया। केेन्द्रीय मंत्री राजधानी के तात्याटोपे स्टेडियम भी पहुंचे,जहां उन्होंने खिलाड़ियों से सीधा संवाद भी किया। यहां उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा लिया और कहाा कि मध्यप्रदेश में खेल की दृष्टि से बहुत संभावनाएं हैं। अच्छा काम है। इंफ्रॉस्ट्रक्चर बहुत अच्छा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अच्छा काम किया है। अगर दूसरे राज्य इसी तरह काम करें, तो देश के खिलाड़ी सभी जगह नाम कमाएंगे।

Tags

Next Story