MP POLITICS : बीजेपी के दिग्गज नेताओं का मप्र दौरा जारी, अमित शाह के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव औरअश्वनी वैष्णव पहुँचे भोपाल

MP POLITICS : बीजेपी के दिग्गज नेताओं का मप्र दौरा जारी, अमित शाह के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव औरअश्वनी वैष्णव पहुँचे भोपाल
X
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्वनी वैष्णव भोपाल पहुंचे है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आगमन को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में हाल ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे थे। तो वही अब केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्वनी वैष्णव भोपाल पहुंचे है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आगमन को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

दो दिनों के दौरे पर भोपाल पहुंचे भूपेन्द्र यादव और अश्वनी वैष्णव

बता दें कि आगामी दो दिनों तक यानि की 17 जुलाई तक केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्वनी वैष्णव भोपाल में रहेंगे। जहां पर वे चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी की बैठक में चुनाव को लेकर कई एहम फैसले लिए जा सकते है। विधानसभा चुनाव को लेकर गठित होने वाली समितियों के पदाधिकारियों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है । भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव तीनों समितियों के पदाधिकारियों के नाम तय करने के साथ विधायकों के साथ भी वन.टू.वन चर्चा करेंगे।

Tags

Next Story