केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल दौरा , पहुंचे उमा भारती के निवास, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी है भोपाल में मौजूद

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल दौरा , पहुंचे उमा भारती के निवास, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी है भोपाल में मौजूद
X
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे है

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे है । प्रदेश कोर कमेटी की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की तेजतर्रार नेत्री उमा भारती से मिलने उनके श्यामला हिल्स बंगले पर पहुंचे।

एयरपोर्ट से सीधे उमा भारती से मिलने उनके बंगले पहुंचे

मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे उमा भारती से मिलने उनके बंगले पहुंचे । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं उमा भारती जी के पास आता रहता हूं वही उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य मेरे बेटे के समान है मैं उन्हें बहुत स्नेह करती हूं।

आज शाम होनी है कोर कमेटी की बैठक

कोर कमेटी की बैठक आज शाम बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में संपन्न होगी। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में पदाधिकारियों को चुनावी जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। साथ ही चुनाव का रोड मैप क्या हो इसको लेकर भी बैठक में मंथन किया जाएगा।

Tags

Next Story