MP POLITICS; कमलनाथ के गढ़ में केंद्रीय मंत्री ने किया तीखा हमला, कहा - वो थके हुए नेता हैं, एक किमी चल नहीं सकते हैं

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक दिवस छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के गढ़ में ही उनपर तीखा हमला बोलते हुए सवालों की झड़ी लगा दी। इसके साथ ही खुले मंच पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कमलनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें राजनीतिक इच्छा शक्ति है तो वो मेरे आरोपों का जवाब दें कि वो थके हुए नेता हैं, वो एक किमी चल नहीं सकते हैं, वो नहीं चल सकते हैं तो वो अपने संतान को चला दें।
हम सातों विधानसभा पर बीजेपी विजय हासिल करेगी
इसके साथ ही प्रहलाद सिंह पटेल ने आगे कहा कि अगर वो किसी भी जिले में कांग्रेस की बैठक लेने गए हो तो उसका भी जवाब दें...ये वहीं कमलनाथ हैं जिन्होंने कहा था हम 6 महीने पहले अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे लेकिन उन्होंने 32 दिन पहले घोषित किया और उसके बाद इस्तीफे की लाइन लग गई। ये कांग्रेस का सच है 2023 में 7 विधानसभा है, हम सातों पर विजय हासिल करेंगे।
प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने जा रहे
बता दें कि विधानसभा चुनाव होने में बहुत कम समय बचा है। जिसको देखते हुए दोनों ही पार्टी अपनी जीत को पक्की करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रहे है। ताकि बहुमत के साथ चुनाव जीत सके। बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने जा रहे है। ऐसी में रणनीतिक पार्टियों के बीच बहुत कम समय बचा है। इसलिए हर पार्टी जनता को साधने के लिए हर तरह के हड़कंडे अपना रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS