केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को लेकर दिया बयान, कहा ये नहीं होंगे सफल ...

मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर सत्ता पर काबीज भाजपा ने अपनी तैयारी को तेज कर लिया है। उसी के क्रम में शनिवार को भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव की मौजूदगी में पार्टी की एम बैठक शुरू हुई थी। इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। बैठकों का यह दौर रविवार शाम तक जारी रहा ।इस बैठक में चुनाव को लेकर बनने वाली कमेटियों के नाम भी तय किए गए हैं। इसके अलावा चुनावी कैंपेन के लिए गीत व नारो पर भी चर्चा की गई है।
जब गठबंधन बिना विषय के होता है तो मेल नहीं हो सकता
रविवार को जब यह बैठक खत्म हुई तो भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन मुद्दा रहित है। जो लोग एक दूसरे को कोसते थे ।वे मोदी जी की लोकप्रियता देखकर अपने सिद्धांतों को छोड़कर साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं ।लेकिन ये सफल नहीं होंगे क्योंकि जब गठबंधन बिना विषय के होता है तो मेल नहीं हो सकता।
नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर चंबल संभाग से आते हैं
इस बयान से उन्होंने विपक्षी एकता पर निशाना साधने का कार्य किया है। नरेंद्र सिंह तोमर को भाजपा के द्वारा हाल में ही विधानसभा चुनाव संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर चंबल संभाग से आते हैं। उनका वहां पर प्रभाव बेहद अधिक है। लेकिन जब से सिंधिया भाजपा में आए हैं तो ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा के पास दो बड़े चेहरे हो गए हैं ।जिस कारण नरेंद्र सिंह तोमर को अहमियत होती कम ना दिखे इसके लिए उन्हें भाजपा में विधानसभा चुनाव के संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी है।
भाजपा नए उत्साह में दिख रही है
साथ ही कई जानकारों का मानना है कि नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश की राजनीति को बहुत अच्छे तरीके से समझते हैं। वह जानते हैं कि भाजपा के विरुद्ध जो 18 साल की एंटी इनकंबेंसी है। उसे किस तरह से दूर करना है। वह पहले भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शिवराज सिंह चौहान के साथ कार्य कर चुके हैं ।जिसके कारण इन दोनों का सामंजस्य आसानी से बैठता है ।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद भाजपा नए उत्साह में दिख रही है ।अब देखना यह होगा कि तोमर के नेतृत्व में भाजपा सत्ता को बचा पाती है या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS