पूर्व सरपंच और शिवराज के खास से हो रही केंन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की बेटी की शादी

Neeraj Singh Bhati : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज देश के तमाम बड़े नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है। केंन्द्री गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री आज केन्द्र की मोदी टीम के सबसे भरोसेमंद नरेन्द्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में पहुंचने वाले है।
मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में केंन्द्री गृहमंत्री अमित शाह, केंन्द्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देश के तमाम दिग्गज नेता इस शाही शादी में शिरकत करने वाले है। शादी को लेकर लोगों के मन में एक सावल उठ रहा है कि आखिर केंन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की बेअी की शादी किससे होने जा रही है, कौन बन रहा है नरेन्द्र सिंह तोमर का दामाद?
आपको बता दें कि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की बेटी की शादी पूर्व सरपंच और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे खास युवा नेता से होने जा रही है। और वो है नीरज सिंह भाटी, नीरज भाटी इको टूरिज्म के डायरेक्टर है। वह सीएम शिवराज के करीबी माने जाते है। नीरज सिंह भाटी धनकोट से सरपंच रह चुके है। वह भाजपा के युवा नेता भी है।
सबसे बड़े जमीदार है भाटी
आपको बता दें कि नीरज सिंह भाटी धनकोट रियासत के सबसे बड़े जमीदार है। धनकोट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर जिले की धनकोट रियासत के जमींदार है। नीरज सिंह भाटी के पिता अनूप सिंह भाटी कांग्रेस नेता है। नीरज सिंह के दादा का नाम राज साहब बनवार सिंह भाटी है, जो धनकोट रियासत के एक सबसे बड़ी जमीदार रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS