महाकाल के दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, परिवार संग की पूजा अर्चना, महाकाल लोक का भी किया भ्रमण

भोपाल ; केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किये। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी पूजा करते नजर आई। इस दौरान उन्होंने मंदिर के नियमों का ख्याल रखते हुए पारंपरिक तरीके से सोला पहनकर गर्भगृह में पूजन अर्चन की और नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान भी लगाया। इस दौरान मंत्री जी ने मंदिर में सुबह हुई भोग आरती में भी शामिल रहे। दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हेलीकॉप्टर से धार के लिए रवाना हो गए। दरअसल, वे धार में आयोजित पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं।
मंदिर समिति ने पीयूष गोयल को प्रसाद और तस्वीर भेंट की
बता दें कि केंद्रीय मंत्री सुबह-सुबह दर्शन पूजन के लिए महाकाल मंदिर पहुंच गए थे और बाबा के दर्शन से पहले उन्होंने ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक का अवलोकन भी किया। इसके बाद उन्होंने सोला पहनकर गर्भ गृह में पूजन कर बाबा से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल मौजूद थे। समिति की ओर से उन्हें बाबा का प्रसाद और तस्वीर भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
क्या बोले पीयूष गोयल
महाकाल दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि पूरे प्रांगण को बहुत ही सुंदरता के साथ तैयार किया गया है, ये नए भारत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर किसी की बाबा महाकाल के ऊपर गहरी आस्था है और मैं उन से यही प्रार्थना करता हूं कि देश में सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें और सभी के जीवन में हर्षोल्लास बना रहे। मंत्री ने कहा कि महाकाल का दरबार ऐसा है कि यहां पर आकर देश के लिए अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS