ट्रेनों में मुसाफिरों से चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, लाखों का माल हुआ बरामद

ट्रेनों में मुसाफिरों से चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, लाखों का माल हुआ बरामद
X
ट्रेनों में मुसाफिरों को लुटने वाले दो चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लुटेरों के पास से पुलिस ने लैपटाप, टैबलेट, मोबाइल, घड़ी सहित चार लाख रुपये से अधिक का सामान पकड़ा है।

उज्जैन। ट्रेनों में मुसाफिरों को लुटने वाले दो चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लुटेरों के पास से पुलिस ने लैपटाप, टैबलेट, मोबाइल, घड़ी सहित चार लाख रुपये से अधिक का सामान पकड़ा है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने मीडिया को बताया कि दो दिन पूर्व महाकाल एक्सप्रेस से अज्ञात बदमाशों ने कानपुर निवासी संदीप कुमार का लैपटाप व दो घड़ी चोरी कर ली थी। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो चोरों की पहचान केशवसिंह कोरस निवासी महाशक्ति नगर व उसके साथी विजय तोमर निवासी 32वीं बटालियन देवास रोड के रूप में थी।

अन्य ट्रेनों की वारदात भी कुबूली

दोनों चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने जब दोनों चोरों से पूछताछ की तो दोनों ने संदीप कुमार के लैपटाप व घड़ी चोरी करने की वारदात को कुबूल कर लिया। इसके अलावा दोनों चोरों ने इंदौर-कोचिवल्ली एक्सप्रेस से 25 मई को शरद चौपड़ा निवासी सूरत का लैपटाप चोरी की व अन्य ट्रेनों की वारदात भी कुबूली थी।

क्या क्या हुआ बरामद

दोनों चोरो के कब्जे से पुलिस ने लैपटाप, एक टैबलेट, तीन मोबाइल, दो घड़ी व एक बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार केशव आदतन चोर है। उसके खिलाफ रतलाम में भी केस दर्ज है।

Tags

Next Story