MP Politics : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कमलनाथ को चुनौती, पहले हिंदू बनकर दिखाएं

Prahlad Patel : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। प्रदेश की सियासत में इन दिनों विधानसभा चुनावों के साथ-साथ इंडिया गठबंधन द्वारा कुछ पत्रकारों का बॉयकाट किए जाने का मामला भी तेजी से गरमाया हुआ है। इसी को लेकर केंन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस, कमलनाथ और वेणुगोपाल पर जमकर हमला बोला हैं।
जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि वेणुगोपाल की आत्मा में आपातकाल की आत्मा बैठ गई है। आजादी के 75 साल हो गए है, लेकिन कांग्रेस आज भी भ्रम के माहौल में जी रही है। आज के समय में सोचकर भी आपतकाल लागू नहीं हो सकता। पटेल ने आगे कहा कि किसी भी गठबंधन द्वारा पत्रकारों पर बैन लगाना, उनपर रोक लगाना जिनती निंदा की जाए उतनी कम है।
एमपी में गठबंधन की रैली पर बोले पटेल
केंद्रीय मंत्री पटेल ने ने मध्यप्रेदश में इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर कहा कि भाजपा और प्रदेश की जनता ये देखना चाहती है कि आखिर गठबंधन किस तरीके से मध्य प्रदेश में रैली करता है? इसके अलावा पटेल ने जन आक्रोश रैली को लेकर कहा कि कांग्रेस हमेशा से नकल करती आई है। इस बार भी वह नकल ही कर रही है।
हिंदुत्व को लेकर बोले पटेल
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हिंदुत्व की झलक दिखाए जाने को लेकर प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस , कमलनाथ और वेणुगोपाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ पहले छिंदवाड़ा के बाहर हिंदू होकर दिखाएं, फिर वह इसकी बात करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS