mp politics : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने समर्थकों के भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल होने पर दिया बयान, कहा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री (minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) ने ग्वालियर (gwalior) नगर निगम (nagar nigam) में कई बार पार्षद (parshad) रहे उनके समर्थक नेता राहुल राय और मंजुल राय के द्वारा अब फिर से कांग्रेस में शामिल हो जाने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक पार्टियों लोग आएंगे और जाएंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और इसमें कुछ नया भी नहीं है।
PCC चीफ कमलनाथ ने भोपाल में ग्वालियर नगर निगम में कई बार पार्षद रहे नेता राहुल राय और मंजुल राय को कांग्रेस की सदस्सयता दिलाई। शिवपुरी के दौरे पर मंत्री सिंधिया ने इस मामले में कहा कि आजादी के समय से यह प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि आपका मन कहीं और जाने का है तो मैं हथकड़ी लगाकर नहीं रखूंगा।
बीएसपी नेता भी हुए हैं शामिल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के आते आते राजनीतिक दलों में नेताओं के पार्टियॉं बदलने का सिलसिला जारी है इससे पहले बहुजन समाज पार्टी कई नेताओं ने एक साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मंत्री सचिन यादव ने बीएसपी नेताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि अभी बहुजन समाज पार्टी के और भी नेता संपर्क में हैं।
शिवपुरी दौरे पर पहुंचे मंत्री सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार किसी व्यक्ति के साथ दुर्भावना नहीं रखता है और न ही कूटनीति करता है। उन्होंने की अपनी इच्छा से जो लोग उनसे जुड़े थे और अब वे कहीं और जा रहे हैं तो सभी को मेरी शुभकामनाएं। सिंधिया यहं कोलारस में जाटव समाज के सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS