केंद्रीय मंत्री ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को बताया 'पूतना', बोले- पीठ पीछे कर रहे वार

दमोह। मध्यप्रदेश में दमोह विधानसभा उपचुनाव अब अंतिम दौर में है। इस बीच देश व प्रदेश के कद्दावर नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने दमोह पहुंच रहे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दमोह जिले के लक्ष्मण कुटी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस सभा में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अनेक मंत्री व भाजपा नेता मौजूद रहे।
हैरान करने वाली बात यह है कि इस सभा में अपने उद्बोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी ही पार्टी के कई नेताओं पर आरोप लगाए कि वह पीठ पीछे वार कर रहे हैं और वो पूतना के समान है जो मां बनकर तो आई है लेकिन दूध पिलाने की जगह विष पिलाने का काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद सियासी पारा गर्म हो गया है।
वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए। उनका कहना था जोड़ी नंबर वन जिसमें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह शामिल थे, अपना राज चला रहे थे और उन्होंने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। सिंधिया यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने किसानों से झूठा वादा खुद तो किया ही मुझसे भी सभाओं में करवा दिया, जब पानी सिर के ऊपर से गुजरा तो उन्हें मजबूरी में पार्टी छोड़नी पड़ी और भाजपा की जो जन हितैषी नीति है, उसे अपनाना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS