mp tomato rate unique case : अनोखा मामला : टमाटर ने डाली रिश्तों में खटास, पति ने तैयार की सब्जी देखकर नाराज पत्नी ने बेटी के साथ छोड़ा घर

शहडोल। टमाटर (tomato) के बढ़े रेट (rate) ने अब रिश्तों (relationship) में खटास डाल दिया है। टमाटर के दामों के कारण जहां लोगाें ने टमाटर ने लेना बंद (closed) कर दिया है, वहीं टमाटर खरीद (purchase) कर सब्जी (vigetables) में डालना एक पति को मंहगा पड़ गया है। सब्जी में टमाटर ड़ालने से उसकी पत्नी इतनी नाराज हो गई कि वह अपनी बेटी को साथ लेकर घर छोड़कर चली गई है।
इस अनाखी घटना को सुनकर पुलिस भी हैरान है कि इस मामले में पति की शिकायत पर पुलिस करे भी तो क्या करे। लिहाज पति की शिकायत के बाद पुलिस की टीम उसकी पत्नी को खोजने में जुटी है। सामने आए इस तरह के केस को सुनकर हर कोई हैरानी व्यक्त कर रहा है।
पति ने बनाई थी सब्जी
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार वर्मा घर के पास ही ढाबा चलाता है जिसमें उसकी पत्नी का पूरा सहयोग होता है। खाना तैयार करते समय उसने सब्जी मेंं पत्नी से बिना पूछे टमाटर डाल दिया।
अपने पति द्वारा बनाई गई सब्जी मेंं टमाटर डालने से नाराज पत्नी ने पति पर गुस्सा दिखाते हुए बेटी को अपने साथ चली गई। संजीव को लगा कि वह आसपास ही गई होगी और गुस्सा शांत होते ही आ जायेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ लंबा समय बीत जाने के बाद पति को चिंता हुई तो उसने थाने पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीडित की पत्नी की गुमशुदगी को रिपोर्ट लिखी ली है जिसकी खोज की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS