रायसेन में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन , ब्लैक कमांडो को अदरक और टमाटर की सुरक्षा मे किया तैनात

रायसेन।मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में महंगाई को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है लेकिन यह प्रदर्शन एक अनोखा प्रदर्शन था। इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने ठेले पर टमाटर, अदरक, हरी मिर्च सहित अन्य महंगी सब्जियां रखी और इनकी सुरक्षा के लिए ब्लैक कमांडो को बुलाया गया ।इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रायसेन जिला भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन पर है।
इस प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार इन दिनों चरम पर है, दिन-ब-दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। विदिशा में छेड़छाड़ से तंग आकर पहले बेटी ने अपनी जान दी। उसके बाद उसके पिता ने यह सब बीजेपी सरकार में हुआ। अपराधियों पर कोई लगाम नहीं कसी जा रही। जनता महंगाई से बेतहाशा है, रोजमर्रा की चीजों से बेहाल है। इसीलिए कांग्रेस ने कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जब टमाटर कीमत 200 रुपये हो जाती है, तो निश्चित रूप से उसकी सुरक्षा करनी पड़ती है। इसलिए इन सब्जियों की सुरक्षा के लिए ब्लैक कमांडों को तैनात किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS