भेलकर्मी की बेटी की शादी से अज्ञात बदमाश ने बैग चुराया

भेलकर्मी की बेटी की शादी से अज्ञात बदमाश ने बैग चुराया
X
बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित उमंग मैरिज गार्डन में मंगलवार दे रात देर रात स्टेज से अज्ञात बदमाश ने गिफ्ट और लिफाफे से भरा बैग चुरा लिया। बैग में सोने की झुमकी, मोबाइल, 35 हजार रुपए की नगदी समेत अन्य छोटे मोटे गिफ्ट थे। घटना की शिकायत बुधवार शाम थाने पहुंचकर की गई। पुलिस को फरियादी ने मैरिज गार्डन का एक फुटेज भी दिया है। फुटेज में जिस नाबालिग पर संदेह जताया गया है वह बैग उठाते हुए नजर नहीं आया है।

भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित उमंग मैरिज गार्डन में मंगलवार दे रात देर रात स्टेज से अज्ञात बदमाश ने गिफ्ट और लिफाफे से भरा बैग चुरा लिया। बैग में सोने की झुमकी, मोबाइल, 35 हजार रुपए की नगदी समेत अन्य छोटे मोटे गिफ्ट थे। घटना की शिकायत बुधवार शाम थाने पहुंचकर की गई। पुलिस को फरियादी ने मैरिज गार्डन का एक फुटेज भी दिया है। फुटेज में जिस नाबालिग पर संदेह जताया गया है वह बैग उठाते हुए नजर नहीं आया है।

एएसआई ओपी शुक्ला ने बताया कि प्रदीप सोनी (50) अवधपुरी इलाके में रहते हैं और भेल में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी की शादी का कार्यक्रम उमंग मैरिज गार्डन में रखा गया था। गत मंगलवार रात सभी लगी फोटो एक्सपोज करा रहे थे। इस बीच प्रदीप सोनी की पत्नी के पास मेहमानों द्वारा दिए गए गिफ्ट और लिफाफे से भरा बैग था। रात करीब बारह बजे के आसपास उन्होंने बैग एक महिला रिश्तेदार को दिया और मेहमानों के साथ फोटो एक्सपोज कराने लगी। जिसे बैग दिया था उसने भी बैग वहीं रख दिया और वह भी फोटो एक्सपोज कराने लगी। फोटो एक्सपोज कराने के बाद जब बैग की तरफ ध्यान गया तो बैग नहीं था। आसपास लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद मंगलवार थाने पहुंचकर शिकायत की गई। पुलिस को प्रदीप सोनी ने मैरिज गार्डन का सीसीटीवी फुटेज दिया है। फुटेज में एक चौदह पंद्रह साल का किशोर नजर आया है। प्रदीप ने बताया कि उक्त किशोर न ही बारातियों के साथ है और न ही हमारा कोई रिश्तेदार है।

Tags

Next Story