UPSC Prelims-2023 Exam : शहर में 7 हजार अभ्यर्थियों ने यूपीएससी प्रिलिम्स-2023 की परीक्षा छोड़ी

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), नई दिल्ली द्वारा सिविल सेवा (प्रिलिम्स) परीक्षा 2023 रविवार को शहर में 46 उपकेंद्रों पर आयोजित हुई। इस साल इस परीक्षा में 7 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले 17,608 परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र में आवंटित किए गए थे, लेकिन परीक्षा के दौरान पहली पाली में केवल 10,102 और दूसरी पाली में 9,964 परीक्षार्थियों ने ही पेपर हल किया। इससे पहली पाली में 7,506 परीक्षार्थियों ने पेपर छोड़ा, जबकि दूसरी पाली में 7,641 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर काफी टफ रहा। इस लिए दूसरी पाली में पेपर छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही। बताया गया है कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। हर पेपर 200 अंक का होता है। जिसमें पहले पेपर में कुल 100 प्रश्न और दूसरे पेपर में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।
पेपर रहा टफ: एक पेपर 200 अंक का था। पहले पेपर में कुल 100 प्रश्न और दूसरे पेपर में कुल 80 प्रश्न पूछे गए थे।
3 पुरुष एवं 2 महिला आरक्षक ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
राजधानी में 46 उपकेंद्र बनाए गए थे, जिसमें 17,608 अभ्यार्थी शामिल होना थे, लेकिन परीक्षा में सभी केंद्रों पर कुल 7 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा केंद्र के अंदर घड़ी, मोबाइल फोन, धूप का चश्मा आदि पहनकर जाने की इजाजत नहीं दी गई। अपर आयुक्त राजस्व उषा परमार के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले 17,608 परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र में आवंटित उप केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले बंद कर दिया गया था। परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र के साथ स्वयं का एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य था। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पेजर इत्यादि परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाने के निर्देश थे। सभी 46 परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग एवं सुरक्षा की दृष्टि से 3 पुरुष एवं 2 महिला आरक्षक नियुक्त किए गए थे।
हिस्ट्री टफ रही फिर भी कुछ सवाल किए
यूपीएससी प्रिलिम्स की परीक्षा की तैयारी, मैं एक साल से ही कर रहा था। हालांकि, मेरी तैयारी के अनुसार मुझे लगा कि हिस्ट्री का पेपर काफी टफ रहा। इसमें एशिएंट हिस्ट्री के साथ मॉर्डन का भी कुछ पार्ट था। इससे मुझे कुछ सवाल छोड़ने पड़े।
डीके श्रीवास, भोपाल
मुझे दोनों पेपर टफ लगे
मैंने परीक्षा की तैयारी एग्जाम के स्टेंडर्ड के अनुसार शायद नहीं की थी, इसलिए मुझे दोनों पेपर टफ लगे। करंट अफेयर्स में भी कुछ ऐसे सवाल थे, जो विदेशी परिदृश्य पर आधारित थे, इसलिए मैंने कुछ सवाल छोड़ दिए। हालांकि, कुल मिलाकर पेपर सामान्य रहा है। मैं अभी लगातार तैयारी करूंगी।
वैष्णवी शर्मा, भोपाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS